भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन आज राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ। राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा। दुर्घटना के तुरंत बाद वायुसेना और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
फाइटर जेट के क्रैश होने की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार देखा गया, लेकिन किसी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है। भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।